Suicide attack in Pakistan: पेशावर की मस्जिद में आत्मघाती हमला, 30 से ज्यदा लोगों की मौत

पाकिस्तान के पेशावर में एक मस्जिद में आत्मघाती हमले ने इलाके को दहला दिया है। हमला पेशावर के कोचा रिसालदार इलाके में किस्सा ख्वानी बाजार स्थित एक मस्जिद में हुआ है। हमला उस वक्त हुआ जब लोग शुक्रवार को जिस मस्जिद की पहली और दूसरी मंजिल पर लोग बड़ी संख्या में जुमे की नमाज अदा कर रहे थे। जियो न्यूज के मुताबिक बम धमाके में 30 लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं 50 से अधिक घायल हुए हैं। हमले में 2 सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने की भी खबर है।
धमाके की जानकारी के बाद वहां बचाव दल पहुंचा और घायल लोगों को लेडी रीडिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जबकि निवासी और आस-पड़ोस के लोग भी घायलों को उनकी मोटरसाइकिल और कारों पर ले जाने में मदद कर रहे हैं। जियो न्यूज ने बताया कि पुलिस और सुरक्षा टीमों ने इलाके की घेराबंदी कर सबूत जुटाना शुरू कर दिया है। घायल 50 लोगों में से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हमला आत्मघाती बताया जा रहा है लेकिन अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। वहीं पेशावर पुलिस ने बताया है कि इस हमले में दो हमलावर शामिल थे जो हमले से पहले मस्जिद में घुसने की कोशिश क रहे थे। जब उन्हें रोका गया तो उन्होंने पुलिसवाले को गोली मार दी। धमाके से पहले हुई गोलीबारी में एक पुलिसवाले की मौत हुई वहीं अन्य जख्मी हैं।
वहीं प्रधानमंत्री इमरान खान ने मस्जिद पर घातक हमले की निंदा की और घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने के प्रयासों का आदेश दिया। प्रधानमंत्री ने संबंधित अधिकारियों से धमाके पर रिपोर्ट भी मांगी है। पेशावर के मुख्यमंत्री महमूद खान ने भी विस्फोट की निंदा की और पेशावर के पुलिस महानिरीक्षक से रिपोर्ट मांगी। मुख्यमंत्री ने बचावकर्मियों को बचाव अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया और प्रांतीय कैबिनेट के सदस्यों को अभियान की निगरानी करने का आदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *