Hotel Room Secret: होटल में रूम नंबर 13 का राज, आखिर क्यों नहीं होता इस अंक का कमरा ?

Secret Of Hotel Room Number 13: हर कोई अपनी रूटीन लाइफ से ब्रेक लेने के लिए अपने शहर से बाहर घूमने के लिए जाना चाहता है. ऐसे में जो लोग घूमने के लिए जाते हैं और रुकने के लिए होटल चुनते हैं, उन्हें पता होगा कि ज्यादातर होटल्स में रूम नंबर 13 नहीं होता है. 13 नंबर को बहुत सारे लोग अनलकी मानते हैं.

वेस्टर्न कल्चर में 13 अंक को माना जाता है अशुभ

दरअसल वेस्टर्न देशों में 13 अंक को बहुत ही अशुभ माना जाता है. इसे देखते हुए अब भारत में भी कई लोग ये फॉलो करने लगे हैं. कई होटल्स में 12 नंबर के कमरे के बाद सीधा 14 नंबर का कमरा देखने को मिलेगा. 13 नंबर को लेकर कई तरह की मान्यताएं हैं.

धर्म से भी जोड़ा जाता है नंबर   

विदेशों में 13 नंबर को लेकर लोगों के मन में कई तरह के डर भी हैं. ऐसा माना जाता है कि भगवान यीशु मसीह को धोखा देने वाला व्यक्ति उनके साथ तेरहवीं कुर्सी पर बैठा था. इसी वजह से वहां के लोग 13 नंबर को अच्छा नहीं मानते हैं. वेस्टर्न कल्चर में इसका खौफ इतना ज्यादा है कि इमारत में भी 12वें फ्लोर के बाद सीधे 14वें फ्लोर को बनाया जाता है.

भारत में भी नहीं होता कमरा नंबर 13

भारत में कई विदेशी लोग घूमने के लिए आते हैं. ऐसे में उनकी मान्यताओं को ध्यान में रखते हुए भारत के होटल्स में भी कमरा नंबर 13 नहीं होता. आपको बता दें कि 13 नंबर से अगर आपको भी डर लगता है तो आप ट्रिस्काइडकाफोबिया के शिकार हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *