Russia-Ukraine War: यूक्रेन में भारतीयों को नहीं बनाया गया बंधक- विदेश मंत्रालय

यूक्रेन और रूस के बीज जारी जंग का आज आठवां दिन है। लगातार बमबारी जारी है। यूक्रेन भी इसका जवाब दे रहा है। रूसी सेना ने राजधानी कीव को चारों ओर से घेर लिया है। कीव का सेंट्रल रेलवे स्टेशन भी रूसी सेना ने तबाह कर दिया है। वहीं, रूसी आर्मी ने खेर्सोन पर भी कब्जा जमा लिया है। इस बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए लगातार भारतीय सरकार की ओर से ‘आपरेशन गंगा’ अभियान चलाया जा रहा है। वहीं यूक्रेन में भारतीय छात्रों को बंधक बनाए जाने की अफवाह ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। लेकिन इस बीच विदेश मंत्रालय ने ऐसी किसी भी खबर से इनकार किया है।


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि यूक्रेन में हमारे दूतावास भारतीय नागरिकों के साथ लगातार संपर्क में है। यूक्रेनी अधिकारियों के सहयोग से कई छात्रों ने बुधवार को खारकीव छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि अभी तक हमें किसी छात्र को बंधक बनाए जाने की कोई सूचना नहीं मिली है। इससे पहले बुधवार को रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया कि हमारी सेना कीव और खारकीव से भारतीय छात्रों को निकालने में पूरी मदद कर रही है, लेकिन यूक्रेन ने भारतीय छात्रों को बंधक बना लिया है। रूस ने दावा किया कि यूक्रेन अब भारतीय छात्रों को ढाल बना रहा है। वहां भारतीय छात्रों को रोक लिया गया है। रूस ने कहा कि भारतीयों को खारकीव से निकालने की कोशिश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *