PM Modi: विएंतियान में पारंपरिक बिहू डांस के साथ पीएम मोदी का स्वागत

PM Modi: दो दिन के लाओस दौर पर राजधानी विएंतियान पहुंचने पर प्रवासी भारतीय समुदाय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बिहू डांस के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें पारंपरिक चीजें तोहफे के तौर पर दीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसियान-भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दो दिन की यात्रा पर लाओस पहुंचे, इस शिखर सम्मेलन का मकसद इन समूहों के देशों के साथ संबंधों को और मजबूत बनाना है।

पारंपरिक बिहू पोशाक पहने महिलाओं ने उस होटल में बिहू डांस (असम का पारंपरिक डांस) किया जहां प्रधानमंत्री मोदी ठहरे हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने बाद में भिक्षुओं से मुलाकात की और प्रार्थना की, उन्होंने एक संग्रहालय का भी दौरा किया।

पीएम मोदी लाओस जनवादी लोकतान्त्रिक गणराज्य (लाओ पीडीआर) के प्रधानमंत्री सोनेक्‍से सिफनाडोन के न्योते पर दो दिन की यात्रा पर विएंतियान पहुंचे। लाओस के गृह मंत्री विलायवोंग बौड्डखम ने एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया, इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी 21वें आसियान-भारत शिखर सम्‍मेलन और 19वें पूर्वी एशिया सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेंगे।

लाओस दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संगठन ‘आसियान’ का वर्तमान अध्यक्ष है, लाओस रवाना होने से पहले जारी एक बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत इस साल ‘एक्ट ईस्ट’ नीति का दशक पूरा कर रहा है। दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (आसियान) की स्थापना 1967 में हुई थी। इसके सदस्य देशों में इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपीन, सिंगापुर, थाईलैंड, भारत, वियतनाम, लाओस, कंबोडिया और ब्रुनेई दारस्सलाम शामिल हैं।

पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में आसियान के 10 सदस्य देश और आठ साझेदार देश- ऑस्ट्रेलिया, चीन, भारत, जापान, दक्षिण कोरिया, न्यूजीलैंड, रूस और अमेरिका शामिल हो रहे हैं। तिमोर-लेस्ते को ईएएस में ऑब्जर्वर का दर्जा मिला है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *