Pakistan News : पाकिस्तान में गर्वनर हाउस पर कब्जा, हिंसा में 6 मौतें, सुलग रहा पाकिस्तान

Pakistan News : पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान सुलग उठा है. पाकिस्तान में हर तरफ से हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं. इमरान के समर्थक आगजनी और तोड़फोड़ कर रहे है. इस बीच इस्लामाबाद हाईकोर्ट से भी इमरान को झटका लगा है. इमरान खान की गिरफ्तारी को हाईकोर्ट ने सही बताया है.

इमरान खान की पार्टी देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है. जिसको देखते हुए पाकिस्तान में धारा 144 लागू की गई है. पाकिस्तान में मोबाइल इंटरनेट और मोबाइल ब्रॉडबैंड को निलंबित कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, व्हाट्सएप और फेसबुक समेत तमाम सोशल मीडिया साइट्स को बंद कर दिया गया है.

Pakistan News :Pakistan News :

इमरान की गिरफ्तारी
मंगलवार को इमरान इस्लामाबाद हाईकोर्ट में कुछ मामलों की सुनवाई के लिए पहुंचे थे. जैसे ही इमरान की कार हाईकोर्ट के अंदर दाखिल होती है, वैसे ही पैरामिलिट्री फोर्स के जवान हाईकोर्ट में दाखिल होते हैं. जब इमरान इस्लामाबाद हाईकोर्ट के अंदर अपने बायोमैट्रिक्स करा रहे थे, तभी पाकिस्तानी सेना के रेंजर्स कमरे के कांच तोड़ते हुए अंदर घुसते हैं, और उन्हें गिरफ्तार कर लेते हैं और गिरफ्तारी के बाद पाक रेंजर्स घसीटकर गाड़ी तक ले गए. उनकी गिरफ्तारी के बाद हिंसा इतनी भड़क गइ कि धारा 144 लागू करनी पड़ी. इमरान की पार्टी पीटीआई ने उनकी गिरफ्तारी को शुरुआत में अपहरण बताया था.

हाईकोर्ट से भी राहत नहीं
इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी पार्टी PTI इस्लामाबाद हाई कोर्ट पहुंची थी और अदालत से मांग की कि पूर्व पीएम को रिहा किया जाए. इस्लामाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और मंगलवार दोपहर में ही तुरंत तमाम अधिकारियों को कोर्ट रूम में तलब किया. हालांकि देर रात 10:30 बजे आए फैसले में इमरान खान को कोई राहत नहीं मिली.

Pakistan News : इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में गृहयुद्ध जैसे हालात बन गए हैं . नाराज इमरान समर्थकों ने जगह-जगह आगजनी व तोड़फोड़ मचा दी है. समर्थकों ने सरकार के खिलाफ आर-पार जंग का ऐलान कर दिया है. गर्वनर हाउस हो या सेना का मुख्यालय हर जगह प्रदर्शनकारियों का कब्जा देखा जा रहा है. शहर के अलग-अलग हिस्सों में आगजनी वे तोड़फोड़ की खबर सामने आ रही है. इमरान समर्थक इमरान की रिहाई की मांग कर रहे है.

हिंसा का यह उग्र रूप देखते हुए देशभर के सभी निजी स्कूल कल से अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं. इस हिंसक प्रदर्शन के कारण इमरान की पार्टी PTI ने दावा किया है कि अब तक उनकें 6 समर्थकों की जान चली गई है और दर्जनों समर्थक घायल है.

Pakistan News :

Pakistan News :

ये पूरा विवाद अल कादिर ट्रस्ट यूनिवर्सिटी से जुड़ा है. इमरान खान, उनकी पत्नी बुशरा बीबी और उनके करीबी सहयोगी जुल्फिकार बुखारी और बाबर अवान ने अल-कादिर प्रोजेक्ट ट्रस्ट का गठन किया था, जिसका उद्देश्य पंजाब के झेलम जिले की सोहावा तहसील में ‘गुणवत्तापूर्ण शिक्षा’ प्रदान करने के लिए अल-कादिर यूनिवर्सिटी की स्थापना करना था. आरोप है कि दान की गई जमीन के दस्तावेज में हेरफेर किया गया. यूनिवर्सिटी के लिए इमरान और उनकी बीवी ने जमीन को गैर कानूनी तरीके से हड़प लिया और दोनों ने पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स मलिक रियाज को गिरफ्तारी के नाम पर धमकाकर अरबों रुपये की जमीन अपने नाम करा ली.

पाकिस्तान में अगले 48 घंटे बहुत अहम हैं. क्योंकि वहां मार्शल लॉ लग सकता है. पाकिस्तान की सेना में इमरान समर्थक विद्रोह कर सकते हैं. इमरान विरोधी सैन्य अफसरों के घरों पर हमला हो सकता है. इमरान के समर्थन में विद्रोह और भड़क सकता है. पाकिस्तान की सेना ने सख्ती की तो हालात और बिगड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *