मैक्सिको के मेयर ने की मगरमच्छ से शादी, शादी में जुटे हजारों लोग

मैक्सिको सिटी: मैक्सिको के सैन पेड्रो हुआमेलुला के मेयर क्‍टर ह्यूगो ने पूरे रीति-रिवाज के साथ एक मगरमच्‍छ को अपनी पत्‍नी के रूप में अपना लिया है. उनकी यह शादी अब सुर्खियां बटोर रही है. मेयर की शादी में हजारों लोगों ने शिरकत की और सभी रस्‍में बखूबी निभाई गईं। दरअसल यह आयोजन पर्यावरण, इंसानों और जानवरों के बीच के रिश्‍ते को लेकर किया गया था. ऐसा करना यहां आम बात है और लोगों को लगता है कि ऐसा करने से वे ईश्‍वर से अपनी मनचाही चीज पा सकेंगे. लोगों की आम इच्‍छा अच्‍छी बारिश, और मछुआरों के लिए भरपूर मछली पाना होती है।

बता दें कि मैक्सिको में मगरमच्छ से शादी की परंपरा बहुत पुरानी है। साल 1789 से यह परंपरा चल रही है। इसे निभाने के लिए रस्मों का खास ध्यान रखा जाता है। सबसे पहले घड़ियाल का नाम रखते हैं। इसके बाद शादी की डेट तय की जाती है। यही नहीं शादी वाले दिन रिश्तेदारों तथा दोस्तों को दावत दी जाती है। फिर सबके सामने शादी संपन्न की जाती है। ऐसी मान्‍यता है कि ऐसा करने से लोगों का और इलाके का भला होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *