जल्द भारत आ रहे मशहूर पॉप स्टार जस्टिन बीबर, दिल्ली में करेंगे परफॉर्म

नमिता बिष्ट

मशहूर पॉप स्टार जस्टिन बीबर जल्द भारत आ रहे है। ऐसे में भारत में मौजूद उनके लाखों फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। बता दें कि जस्टिन बीबर  पूरे पांच साल बाद भारत आ रहे हैं । हालांकि इससे पहले साल 2017 में जस्टिन भारत आए थे और उन्होंने मुंबई में अपना कॉन्सर्ट किया था। अब खबर है कि पॉप स्टार इस साल 18 अक्टूबर को दिल्ली में परफॉर्म करेंगे। उनका शो दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगा। जानकारी के मुताबिक  जस्टिन बीबर दिल्ली में होने वाले इस कॉन्सर्ट में लगभग 30 मिनट तक परफॉर्म करेंगे, जो फैंस के लिए एक तोहफे से कम नहीं है। जस्टिन बीबर के इस कार्यक्रम की टिकट की एडवांस बुकिंग भी जल्द ही शुरू होने वाली है। जानकारी के मुताबिक  लोग कार्यक्रम की टिकट 4 जून से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। बता दें कि जस्टिन बीबर अपनी इस एल्बम का प्रमोशन 30 देश में जाकर करेंगे। इस दौरान वह अलग-अलग जगह पर लगभग 125 शो का हिस्सा बनेंगे।

जस्टिन बीबर 2017 में आए थे मुंबई

कनाडा के पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने काफी कम उम्र में ही इतनी शोहरत कमाई है। उनके चाहने वाले विदेशों में ही नहीं बल्कि भारत में भी हैं। पांच साल पहले 2017 में जस्टिन ने मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में परफॉर्म किया था। कॉन्सर्ट के दौरान बीबर ने ‘सॉरी’, ‘कोल्ड’, ‘वॉटर’, ‘आई विल शो यू’, ‘व्हेयर आर यू नाउ’, ‘ब्वॉय फ़्रेंड’ और ‘बेबी’ जैसे अपने इंटरनेशनल हिट गानों से लोगों को काफी एंटरटेन किया था। उनके प्रोग्राम को देखने के लिए 50 हजार से ज़्यादा लोग स्टेडियम में मौजूद थे। वहीं शो के आखिर में जस्टिन बीबर ने कहा ,” थैंक्यू इंडिया, मैं फिर आऊंगा.” ऐसे में जस्टिन के फिर से भारत आनी की खबर से फैंस की खुश का ठिकाना नहीं है। उनका कहना है कि जस्टिन ने अपना वादा याद रखा है और अब वो आखिरकार भारत आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *