राष्ट्रमंडल खेलों का आगाज आज, सिंधु, चानू और पूनिया के इवेंट पर रहेगी नजर

22वें कॉमनवेल्थ गेम्स गुरुवार से बर्मिंघम में शुरू हो रहे हैं। ओपनिंग सेरेमनी रात 11.30 बजे से होगी। गेम्स में 72 देशों के 5 हजार से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें 20 खेलों में 280 इवेंट्स होंगे। भारत का 213 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा। इसमें 110 पुरुष और 103 महिला खिलाड़ी हैं। इन गेम्स के जरिए भारतीय खिलाड़ी 2024 में होने वाले पेरिस ओलिंपिक की तैयारी शुरू कर देंगे।

वहीं कॉमनवेल्थ गेम्स के शुरू होने से एक दिन पहले भारतीय ओलंपिक संघ ने ऐलान किया है कि शटलर पीवी सिंधु के साथ पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे। इस समारोह के लिए पहले गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा के नाम पर विचार किया जा रहा था, मगर यह भाला फेंक खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से इस प्रतियोगिता से बाहर हो गया है जिसके बाद पीवी सिंधु और मनप्रीत सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *