America: सिलिकॉन वैली में भारतीय अमेरिकियों ने ‘अबकी बार 400 पार’ के लिए कराया हवन

America: अमेरिका की सिलिकॉन वैली के भारतीय अमेरिकी टेक्नोलॉजी प्रोफेशनलों ने आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत के लिए हवन कराया, ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी और यूएसए सैन फ्रांसिस्को बे एरिया चैप्टर की तरफ से एक मंदिर में कराए गए इस हवन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

एक मीडिया रिलीज में कहा गया है कि ये सिर्फ एक परंपरा ही नहीं बल्कि ज्यादातर भारतीयों और प्रवासी भारतीयों की ख्वाहिश को पूरा करने के मकसद से सामूहिक आह्वान था। ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी ने कहा कि भारतीय अमेरिकी समुदाया आगामी संसदीय चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में भारत की मौजूदा सत्तारूढ़ पार्टी की निर्णायक जीत के लिए प्रार्थना करने के लिए एक साथ आया। उसके मुताबिक ये “अबकी बार 400 पार” यानी संसद में 400 से ज्यादा सीटें हासिल करने के लक्ष्य की ज्यादातर लोगों की भावना को दिखाता है।

ओएफबीजेपी की तरफ से कहा गया है कि ये आध्यात्मिक समागम लोकतांत्रिक प्रक्रिया में गहरे विश्वास और भारत में निरंतर तरक्की और गवर्नेंस रिफॉर्मं की आकांक्षाओं को दिखाता
है। प्रेस रिलीज में कहा गया है कि जहां दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र 19 अप्रैल, 2024 से शुरू होकर एक जून, 2024 तक सात चरणों में चलने वाली ऐतिहासिक चुनाव प्रक्रिया के लिए तैयार है वहीं ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी-यूएसए एकजुट और समृद्ध भारत के विजन के साथ एकजुटता से खड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *