Shimla: राज्य के कई हिस्सों में बारिश से राहत, इस दिन मानसून पहुंचने का अनुमान

Shimla: भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिमी, मध्य और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में पहुंच गया है और अगले दो-तीन दिनों में इसके और आगे बढ़ने की उम्मीद है, हिमाचल प्रदेश में 20 जून से बारिश की गतिविधियां तेज होने और राज्य में मानसून के तय वक्त पर पहुंचने का अनुमान है।

मौसम विज्ञानी शोभित कटियार ने कहा कि “मानसून की अगर हम बात करें तो अभी हमारा दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिमी भारत के अनेक स्थानों को मध्य भारत और पूर्वी भारत के भी कुछ स्थानों पर पहुंच चुका है और अगले दो से तीन दिनों में हमारी परिस्थितियां बहुत ज्यादा अनुकूल हैं कि ये मानसून बहुत ही जल्दी आगे बढ़ने वाला है। जिसके चलते मध्य भारत, पश्चिमी भारत और पूर्वी भारत के कुछ और इलाकों को ये अगले दो से तीन दिनों में यह कवर करेगा, उसके बाद ये मानसून बहुत तेजी से उत्तर-पश्चिम भारत के पहाड़ी इलाकों की तरफ बढ़ेगा।

हिमाचल प्रदेश में मानसून की नॉर्मल डेट 25 जून है और हमारे हिमाचल प्रदेश में हालांकि 20 जून के बाद से इसकी एक्टिविटी काफी ज्यादा बढ़ने वाली हैं। जैसा कि हमने देखा, कुछ एक जिलों में भारी बारिश भी होने की संभावना बनी हुई है। मानसून प्रोग्रेस को लेकर के लगातार हम मॉनिटर कर रहे हैं सिचुएशन को जैसे ही हिमाचल प्रदेश में मानसून एंटर करने वाला होगा, उससे लगभग तीन से चार दिन पहले हम आपको एडवांस में बताएंगे।”

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 20 से 22 जून के बीच हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, मौसम विज्ञानी शोभित कटियार ने बताया कि “यह सबसे पहले अगर हिमाचल प्रदेश में हम टेंपरेचर्स की बात करें, तो हमारे लॉ हिल्स में जो तापमान है वो लगभग 33 से 39 डिग्री के आसपास बने हुए हैं।

मध्यवर्ती इलाकों में यह तापमान 25 से 32 डिग्री जबकि हाई हिल्स में 21 से 27 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच में देखे जा सकते हैं। लगभग सभी स्थानों पर यह तापमान नॉर्मल रेंज के आसपास ही बने हुए हैं। जैसा कि हमने पहले भी प्रिडिक्शन किया था कि हिमाचल प्रदेश में जो हीटवेव है वो लगभग 15 जून तक हमें दिखने को मिलेगी। 16 जून के बाद से तापमान में अच्छी खासी गिरावट होगी। तो जैसा कि हम देख सकते हैं कहीं पर भी हीटवेव की स्थिति नहीं है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *