Shimla: शिमला में ‘महिलाओं के लिए विशेष टैक्सी सेवा’ शुरू, आम टैक्सी दरों से कम होगा किराया

Shimla: हिमाचल प्रदेश में शिमला की महिलाओं के लिए एक खास टैक्सी सेवा शुरू की गई है, इसे ‘द सोसाइटी फॉर कनेक्टिंग लाइव्स’ नाम की संस्था चला रही है। इस पहल का मकसद कामकाजी और जरूरतमंद महिलाओं को सुरक्षित यात्रा सुविधा देना है। इस सेवा में ड्राइवर भी महिलाएं ही हैं और यात्री भी, जिससे महिला यात्रियों को एक सुरक्षित माहौल मिल सके।

ये टैक्सी सेवा आम टैक्सियों के मुकाबले कम किराए में उपलब्ध कराई जा रही है। इसका फयदा खासतौर पर अकेली, विधवा, तलाकशुदा और दूसरी जरूरतमंद महिलाएं ले सकती हैं। महिलाएं दिन या रात किसी भी समय इस सेवा के लिए संस्था की अध्यक्ष बिमला ठाकुर से 94189-56561 पर संपर्क कर सकती हैं। इस सेवा की शुरुआत नगर निगम के मेयर सुरेंद्र चौहान ने पहली टैक्सी को हरी झंडी दिखाकर की।

सोसाइटी फॉर कनेक्टिंग लाइव्स के अध्यक्ष बिमला ठाकुर ने कहा कि “यह जो सेवा है ये ऑन-कॉल रहेगी। अभी ऑन-कॉल रहेगी। वैसे हमने पहले शुरूआत की थी नाइट के लिए, तो नाइट के लिए जब शुरू किया तो वो प्राइवेट व्हीकल था वो टैक्सी नहीं थी। ये टैक्सी नंबर है। तो प्राइवेट व्हीकल हमने शुरू किया उसमें रिस्पांस नहीं मिला। दो तीन लेडीज से ज्यादा हमें नहीं लगा कि दो तीन लेडीज के हमें मुश्किल से हमें कॉल आए। तो इसके बाद हमने जब देखा रात को ज्यादा रिस्पांस नहीं मिला तो इसे अब दिन में शुरू करते हैं, क्योंकि हिमाचल एक सुरक्षित जगह है और यहां पर ज्यादा रात में
उस तरीके से आवश्यकता नहीं होती।”

इसके साथ ही नगर निगम के मेयर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि “यह एक शिमला में ये एक अलग तरह की पहल हुई है, जिसको मैं ‘कनेक्टिंग लाइव्स’ को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं, बहुत-बहुत मुबारकबाद देता हूं और महिलाओं के लिए है जो सिंगल हैं, विधवा हैं और किसी न किसी रूप में अकेली रहती हैं। तो उनके लिए काम करना एक अपने आप में इस संस्था का ‘कनेक्टिंग लाइव्स’ बहुत बड़ा काम है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *