गर्मी के मौसम में भी दिखें खूबसूरत… अपनाएं ये 5 ब्यूटी ट्रिक्स

फरवरी का महिना बस अब खत्म होने ही वाला है इसी के साथ अब सर्दियां भी जाने ही वाली हैं और गर्मियों का सीजन शुरू होने में कुछ ही समय बचा है। जब सर्दियों में ठंडी हवा चलने के कारण हमारी स्किन ड्राय हो जाती हैं और फटने लगती हैं तो हम गर्मियां आने का इंतजार करते हैं और गर्मियों में तेज गर्मी के मौसम में ठंड के दिनों को मिस करते हैं। गर्मियों के दिनों में स्किन पर सनटैन और सनस्पॉट्स तो बाल फ्रिज़ी ही रहते हैं।  सूरज की हानिकारक किरणें, चिलचिलाती धूप, ह्यूमिडिटी और पसीना आपके लुक को खराब करने के साथ-साथ स्किन इरिटेशन का भी कारण बनते हैं। इस दौरान सनटैन, डार्क स्पॉट्स, रैशेज होने की आशंका भी ज्यादा होती है। ऐसे में आपको बॉडी, स्किन और हेयर की एक्स्ट्रा केयर करने की जरूरत होती है।

खैर, हम मौसम को तो नहीं बदल सकते हैं, लेकिन अपने रूटीन में कुछ बदलाव करके हम आने वाले गर्मी के मौसम के असर को थोड़ा कम जरूर कर सकते हैं। इससे स्किन से जुड़ी कुछ मुश्किलें जरूर आसान हो जाएंगी। बस आपको फोलो करनी है कुछ आसान सी ब्यूटी ट्रिक्स।

फेस पर मॉइश्चराइज़र की जगह लगाए सीरम

गर्मियों में पसीना और ऑयल प्रोडक्शन ज्यादा होने के कारण मॉइश्चराइज़र लगाना किसी मुसीबत से कम नहीं होता। हालांकि आप स्किन को बिना मॉइश्चराइज़र के छोड़ भी नहीं सकती हैं। ऐसे में आपको फेस सीरम की ओर रुख करने की जरूरत है। क्लेंज़र के बाद चेहरे पर विटामिन सी युक्त फेस सीरम लगाएं। यह स्किन को नमी देने के साथ-साथ स्मूद और सूदिंग भी बनाता है और हाइड्रेट रखने में मदद करता है।

जेल बेस्ड सनस्क्रीन

हम सभी जानते हैं कि सनस्क्रीन लगाना कितना जरूरी है। स्किन को यूवी किरणों से बचाने में सनस्क्रीन शील्ड की तरह काम करता है। लेकिन यह भी सच है कि गर्मियों के मौसम में, जब स्किन पर पहले से बहुत ऑयल हो, आप ग्रीजी या ऑयली सनस्क्रीन नहीं लगा सकती हैं। इसलिए जेल बेस्ड सनस्क्रीन आपके लिए सही ऑप्शन है। सनस्क्रीन केवल चेहरे ही नहीं, बालों पर भी लगाएं।

ऑयल बेस्ड शैम्पू

समर शुरू हआ नहीं कि हमारे बाल फ्रिजी हो जाते हैं और सुलझने का नाम ही नहीं लेते। इस मौसम में गर्म हवाएं बालों से इनकी नमी छीन लेती हैं और इन्हें रूखा बना देती हैं जिससे बाल उलझने लगते हैं और टूटना शुरू कर देते हैं। शैम्पू इनकी स्थिति को और भी बेकार कर देते हैं। ऐसे में आपको ऑयल बेस्ड शैम्पू का इस्तेमाल करना चाहिए जैसे ऑर्गन ऑयल बेस्ड शैम्पू, ऑलिव ऑयल बेस्ड शैम्पू। ये बालों को रिपेयर करने में मदद करते हैं।

वॉटर प्रूफ काजल

गर्मियां हैं तो ऐसा तो नहीं है कि आप काजल या लाइनर लगाना बंद कर दें। अगर आपकी यह शिकायत है कि आपका स्मज प्रूफ काजल या लाइनर गर्मियों में बहुत जल्द स्मज हो जाता है तो आपको ऐसा काजल या लाइनर लेना चाहिए जिसमें वॉटर प्रूफ और स्मज प्रूफ़ दोनो क्वालिटीज हों।

लिप कलर से पहले लिप बाम

अपने होंठों को सर्दियों में मॉइश्चराइज़ रखने के लिए आप लिप बाम का इस्तेमाल करती हैं। गर्मियों में इसका इस्तेमाल आप लिप कलर को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए कर सकती हैं। लिप कलर लगाने से पहले होंठों पर हल्का लिप बाम लगाएं और फिर लिप कलर लगाएं। इससे लिप कलर लंबे समय तक टिकेगा, होंठ मॉइश्चराइज़ रहेंगे और यह लिप कलर में एक शिमर भी एड करेगा।

मेकअप सेट करने के लिए रोज़ वॉटर

गर्मियों के मौसम में आप अपने साथ रोज़ वॉटर स्प्रे जरूर रखें। मेकअप लगाने के बाद आप चेहरे पर थोड़ा गुलाब जल स्प्रे करें। इससे आपका मेकअप सेट रहेगा और बहेगा नहीं। साथ ही यह आपको फेस को रिफ्रेशिंग बनाएं रखने का काम भी करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *