Haryana News: प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी से कराई पति के हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Haryana News:  फरीदाबाद में प्रेम-प्रसंग के चलते प्रेमी से अपने पति की हत्या करवा कर शव को नहर में ठिकाने लगाने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी और आरोपी एक ही स्कूल में काम करते थे और दोनों के बीच पिछले 4 साल से पत्नी का प्रेम प्रसंग चल रहा था.

जैसे ही पति को इस बात की जानकारी लग गई थी, जिसके बाद आरोपी अपने पति के प्रेमी को नहर किनारे ले गया और शराब पिलाई फिर नहर किनारे सर में ईट मार कर उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया। घटना के बाद मृतक की पत्नी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद पुलिस में अपने पति के गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था और पुलिस को गुमराह कर रही थी। लेकिन पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी और हत्या को अंजाम देने वाले प्रेमी को गिरफ्तार कर आगे कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार आरोपी बंटी और मृतक राकेश की पत्नी का पिछले लगभग 4 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके बारे में मृतक राकेश को भनक लग गई थी और यह बात फैल ना जाए इसी के चलते दोनों ने प्लानिंग की और प्लानिंग के तहत आरोपी बंटी राकेश को खेड़ी पुल इलाके में नहर किनारे ले गया. जहां पहले दोनों ने बैठकर शराब पी फिर बंटी ने मौका देखकर राकेश के सिर में एट मार दी और उसकी हत्या कर उसके शव को नहर में फेंक दिया और मौके से फरार हो गया।

Haryana News:  Haryana News: 

इस मामले में एसीपी अमन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद बीते 2 अगस्त को मृतक राकेश की पत्नी ने खेड़ी थाने में अपने पति के गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था जिसके बाद पुलिस तफ्तीश कर रही थी और इस तफ्तीश में क्राइम ब्रांच की टीम में भी लगी हुई थी तफ्तीश के दौरान ही उन्हें इस मामले मैं कुछ सबूत मिले कि राकेश की हत्या कर दी गई है और सबूतों के आधार पर बंटी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर बीते 17 तारीख को कोर्ट में पेश कर 25 अगस्त तक के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है आरोपी बंटी ने ही हत्या की बात कबूलते हुए शव को नहर में फेक जाने की बात स्वीकार की.

वहीं आज मृतक राकेश केशव को पलवल के छज्जूपुर इलाके से बरामद कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी अभी पुलिस जिराफ में है जिससे हत्या में प्रयोग किए जाने वाले अन्य सामान बरामद किए जाने हैं जिसे 25 अगस्त को रिमांड पूरी होने पर अदालत में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *