Haryana: राहुल भारत का सम्मान नहीं करते- मुख्यमंत्री मोहन यादव

Haryana: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस नेता और विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर अमेरिका में उनके हालिया बयान को लेकर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि वह भारत ही नहीं, विदेशों में भी भारत का सम्मान नहीं करते हैं, हरियाणा के चरखी दादरी में रैली में यादव ने कहा कि राहुल गांधी सिर्फ गलतियां करते हैं।

उन्होंने कहा कि अगर उन्हें राजनीति करनी है तो उन्हें देश के अंदर करना चाहिए और ऐसी कोई बात नहीं कहनी चाहिए जिससे देश का अपमान हो, हरियाणा में विधानसभा चुनाव पांच अक्टूबर को होने हैं और काउंटिंग आठ अक्टूबर को होगी।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि “आज वह भी हरियाणा आएं हैं, ना देश का यहां सम्मान रखते हैं ना विदेश में रखते हैं ये दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ता है। उनको ना यहां समझ है ना वहां समझ है, जब करते हैं गलती ही गलती करते हैं। ऐसा दुर्भाग्य के साथ बोलना पड़ रहा हैं मुझे। अगर राजनीति करना है तो देश के अंदर करो ऐसी बात को मत करो जो देश का अपमान करे। लेकिन वो वही लोग हैं ये भूलना मत जिनके लिए पाकिस्तान से आवाज आती है हां कांग्रेस और उनके साथ वाले धारा 370 हटाने की बात का विरोध कर हैं और पाकिस्तान उनकी बात का समर्थन कर रहा है। भैया भारत में राजनीति करो ना। तुम भारत के लोगों का समर्थन ले लो। तुम पाकिस्तान के लोगों का समर्थन लोगे तो पाकिस्तान में राजनीति करो।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *