Haryana: हरियाणा के करनाल जिले में असंध के पूर्व सैनिक सरदार सुजान सिंह की उम्र 103 साल है, वे विधानसभा चुनाव में वोट डालने के लिए बेताब हैं, सुजान सिंह 60 के दशक में चीफ मैकेनिकल इंजीनियर के पद से रिटायर हुए थे। उससे पहले उन्होंने 24 साल तक नौसेना में काम किया।
सुजान सिंह के बेटे और पड़ोसियों को गर्व है कि सौ साल की उम्र पार करने के बावजूद उनमें वोट डालने का जज्बा बरकरार है, हरियाणा में विधानसभा की सभी 90 सीटों पर एक अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती चार अक्टूबर को होगी।
वोटर सरदार सुजान सिंह ने कहा कि “हां, मैं शेखपुरा में अपने गांव जरूर जाऊंगा क्योंकि वहां पुराना वोट है हमारा। मेरे बच्चे शहर में वोट करते हैं और मैं भी उनके साथ रहता हूं लेकिन मैं हमेशा शेखपुरा में वोट करता हूं। लोगों से हमारी यही प्रार्थना है कि सब वोट जरूर डालें। ये हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है और सभी इसका इस्तेमाल जरूर करें।”