Haryana:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को नूंह में 31 जुलाई को हुई सांप्रदायिक हिंसा से प्रभावित लोगों से मुलाकात की। भादस गांव में हिंसा पीड़ित परिवारों से मिलकर लौटते समय मुख्यमंत्री खट्टर ने बच्चों से भी मुलाकात की।
मुख्यमंत्री ने बच्चों से अच्छी शिक्षा लेकर देश की रक्षा और सुरक्षा में सहयोग करने का आह्वान किया। जुलाई के अंत में नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा में छह लोग मारे गए थे। बाद में आसपास के कुछ जिलों में भी हिंसा फैल गई थी।
मुख्यमंत्री खट्टर ने बड़कली चौक पर कहा कि हर नागरिक ऐसी घटनाओं की निंदा करता है और ये घटनाएं कभी नहीं होनी चाहिए। यहां उन्होंने एक तेल मिल का दौरा किया, जिसमें दंगों के दौरान आग लगा दी गई थी।
Haryana: 
इससे पहले उन्होंने नूंह हिंसा में जान गंवाने वाले भादस गांव के 35 साल के शक्ति सिंह के परिवार से मुलाकात की और संवेदना जताई। खट्टर ने उनके परिवार को सरकार से सहयोग देने का भरोसा दिया। उन्होंने जिला प्रशासन को शक्ति सिंह के बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।