Haryana: पीएम मोदी के शासन में देश ने विकास की नई इबारत लिखी- नायब सिंह सैनी

Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री बनने के बाद नायब सिंह सैनी पंचकूला में माता मनसा देवी के दर्शन के लिए पहुंचे। मुख्यमंत्री सैनी ने माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और प्रदेशवासियों के उज्जवल भविष्य, स्वस्थ जीवन और प्रदेश की उन्नति की कामना की है, इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हरियाणा में 10 की 10 लोकसभा सीटें जीतने का दावा किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां विकसित भारत और विकसित हरियाणा के निर्माण के लिए इस लोकतंत्र के पर्व में हरियाणा की जनता से ज्यादा से ज्यादा अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने और इस महापर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील भी की। माता मनसा देवी के दर्शनों के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को आतंकवाद मुक्त किया है। भारत को विकास की गति पर आगे बढ़ाने का काम मोदी सरकार ने किया है।

उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित भारत की नींव रखने का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास तीव्र गति से हो रहा है। पिछले दस वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास का एक नया अध्याय लिखा गया है।” नायब सैनी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का गौरव और सम्मान बढ़ा है। दस वर्षों में योजनाबद्ध तरीके से गरीब व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा गया है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 10 सालों के कामों का परिणाम है कि देश के 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि “हमने क्यों अपील करनी पड़ती है। कांग्रेस से भी अपील करनी पड़ती है, गठबंधन के जीतने भी लोग हैं उनसे भी अपील करनी पड़ती है। बीजेपी के खिलाफ हम मिलकर साझा कैंडिडेट उतारेंगे। अरे साझा तो तब उतारेंगे जब नरेंद्र मोदी जी और मनोहर लाल जी कि जो सरकार रही थी उन्होंने जबरदस्त लोगों के हित में काम किए हैं। उन्होंने जबरदस्त काम किए हैं। तभी तो इनको इस प्रकार की दिक्कत खड़ी हई है। इनको पीछे करना मुश्किल है। हम सब मिल करके पीछे कर देंगे। परंतु ये एजेंडा, मैं आईएनएलडी के प्रमुख को ये कहना चाहूंगा कि ये एजेंडा गठबंधन से उत्तर प्रदेश के अदंर यूज कर लिया है और वो उसके अंदर कामयाब नहीं हुए हैं। क्योंकि नरेंद्र मोदी जी के जो काम हैं वो काम बोल रहे हैं। और वो काम आज देश का और प्रदेश का हर व्यक्ति नरेंद्र मोदी जी से प्रेम करना है। 10 की 10 लोकसभा की सीटें यहां से तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने में अहम भूमिका निभाएंगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *