Haryana: रेवाड़ी की एक फैक्ट्री के बॉयलर में विस्फोट, 40 लोग घायल

Haryana: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी के बॉयलर में विस्फोट होने से करीब 40 मजदूर घायल हो गए, पुलिस के मुताबिक ये हादसा धारूहेड़ा के इंडस्ट्रियल इलाके में हुआ। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

पुलिस ने बताया कि कई घायलों को रेवाडी के सिविल अस्पताल ले जाया गया और कुछ को गुरुग्राम, धारूहेड़ा और रेवाडी के स्पतालों में रेफर किया गया, एक गंभीर मरीज को पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीजीआईएमएस), रोहतक रेफर किया गया।

पुलिस ने बताया कि हादसा शाम करीब 5.50 बजे हुई जब फैक्ट्री के डस्ट कलेक्टर में बॉयलर फट गया, आग बुझाने के लिए कई दमकल गाड़ियों को यूनिट में भेजा गया। चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुमित दहिया ने बताया कि “टोटल 30 पेशेंट के आसपास आए थे जिसमें सुपरफिशियल टू डीप बर्न थे 30-80 परसेंट के आसपास जो आउट ऑफ 40 परसेंट से ऊपर थे उनके हमने हायर सें रेफर किया था रोहतक पीजीआई के लिए फर्दर मैनेजमेंट के लिए।

इसके साथ ही कहा कि रेस्ट जो 10 पेशेंट हैं उनको हमने वार्ड में शिफ्ट किया था। उनकी बर्न के बेसिस के ऊपर। वार्ड वाले पेशेंट अभी स्टेबल हैं। उनके ऊपर एंटीबायोटिक और आईवी फ्लुएड्स प्रॉपर उनकी क्या कर रहे हैं बाकि उनको तीन-चार दिनों में डिस्चार्ज कर देंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *