Sonakshi Sinha: शत्रुघ्न सिन्हा की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा आज अपना 36 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। हाल ही में आई अपनी ओटीटी सीरीज ‘दहाड़’ को लेकर सोनाक्षी चर्चाओं में हैं। ऐसे में आज उनके बर्थडे को और खास बनाने के लिए पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने बचपन की अनसीन फोटोज के साथ एक खास नोट लिखकर शेयर किया है।
शत्रुघ्न सिन्हा ने दहाड़ की तारीफ की
सोनाक्षी 36वें बर्थडे पर पिता शत्रुघ्न ने लिखा, ‘कितना सुंदर समय बीत गया है। इस महान और शुभ दिन पर हमारी आंखों के तारे के लिए ढेर सारा प्यार, मस्ती, मनोरंजन और महान उपलब्धियों के एक और अद्भुत वर्ष के लिए। हम सभी को आपकी ताकत और आपने जो कुछ भी हासिल किया है उस पर बहुत गर्व है, विशेष रूप से हाल ही में अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई दहाड़ के साथ आपने जो मील का पत्थर बनाया है, जो आज शहर की चर्चा है और सबसे शानदार फिल्मों में से एक है, जो आपके काम के शरीर में एक और पंख जोड़ती है। आप हमेशा हमारे लिए बहुत खास रहेंगी।
Sonakshi Sinha:
आपका विशेष दिन आज और हर दिन ढेर सारी खुशियां, आनंद और ढेर सारा प्यार लेकर आए। हैप्पी ग्रेट डे! भगवान भला करे।’
हाल ही में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई रीमा कागती के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘दहाड़’ में सोनाक्षी दमदार रोल में नजर आ रही हैं। इस सीरीज को फैंस और दर्शक मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस सीरीज के साथ सोनाक्षी ने अपना डिजिटल डेब्यू किया है। सोनाक्षी के फिल्मी कैरियर की बात करें तो,
Sonakshi Sinha: उन्होंने दबंग के साथ शुरूआत की थी। उनके बाद सैफ अली खान के साथ बुलेट राजा में नजर आईं। तेवर, अकीरा, राउडी राठौर जैसे कई फिल्मों के दमदार किरदार के सहारे सोनाक्षी ने बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई ।
बता दें कि सोनाक्षी के पास इस साल 2023 में कई फिल्में हैं जिनमें ‘एसएलबी की हीरामंडी’, ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट’ और ‘टाइगर बेबी फिल्म्स’ के अलावा कुछ और दमदार भूमिकाओं में नज़र आएंगी।