Singer B Praak: मशहूर पंजाबी और बॉलीवुड गायक बी प्राक को धमकी मिलने का गंभीर मामला सामने आया है। कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने गायक से 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। रकम न देने पर गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई है। इस मामले में बी प्राक के करीबी दोस्त और पंजाबी गायक दिलनूर को धमकी भरे कॉल और ऑडियो संदेश भेजे गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, पंजाबी सिंगर दिलनूर को 5 जनवरी को एक विदेशी नंबर से दो बार कॉल किया गया था, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। इसके बाद 6 जनवरी को एक अन्य विदेशी नंबर से कॉल आया। कॉल उठाने पर बातचीत संदिग्ध लगने पर दिलनूर ने फोन काट दिया। कुछ ही देर बाद उन्हें एक वॉइस मैसेज मिला, जिसमें बी प्राक के नाम पर 10 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई।
एएनआई के मुताबिक, कॉल करने वाले ने खुद को अरजू बिश्नोई बताया और दिलनूर से कहा कि वह अपने दोस्त बी प्राक तक फिरौती का संदेश पहुंचा दें। ऑडियो मैसेज में साफ तौर पर कहा गया कि यदि एक हफ्ते के भीतर 10 करोड़ रुपये नहीं दिए गए तो बी प्राक को गंभीर नुकसान पहुंचाया जाएगा।
एसएसपी मोहाली के पास शिकायत दर्ज
इस पूरे मामले को लेकर पंजाबी गायक दिलनूर ने एसएसपी मोहाली के पास शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने बताया कि उन्हें विदेशी नंबरों से धमकी भरे कॉल और वॉइस मैसेज प्राप्त हुए हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जांच में जुटी
एसएसपी मोहाली ने जांच के आदेश जारी करते हुए कॉल के स्रोत और धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान का पता लगाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि धमकी देने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं या नहीं। फिलहाल मामले में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और बी प्राक की सुरक्षा को लेकर भी कदम उठाए जा सकते हैं।