Shaitaan: एक्टर अजय देवगन और आर. माधवन की फिल्म ‘शैतान’ दर्शकों को आई पसंद

Shaitaan: विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म “शैतान” शुकवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। मुंबई में फर्स्ट डे फर्स्ट शो के साथ फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला। “शैतान” में अजय देवगन, आर. माधवन, ज्योतिका और जानकी बोदीवाला मुख्य किरदार में हैं, यह फिल्म कृष्णदेव याग्निक डायरेक्टिड गुजराती फिल्म “वश” का रीमेक है।

मूवी देखने के बाद कुछ फैन ने इसे अच्छी बताया, उन्होंने कहा कि आर. माधवन का अभिनय शानदार है। दो-तीन फिल्मों के बाद उनके अभिनय में सुधार हुआ है और अजय देवगन पिछले कुछ सालों से अच्छी एक्टिंग कर रहे हैं। एक फैन ने कहा कि फिल्म में रोमांच है। उन्होंने कहा कि केमिस्ट्री बहुत अच्छी थी, अजय देवगन पहले से ही कमाल के एक्टर हैं लेकिन आर. माधवन इस बार भारी पडे हैं। ज्योतिका का अभिनय भी बहुत अच्छा था लेकिन अजय देवगन और आर. माधवन शानदार रहे।

फिल्म देखने वाले इसे अच्छी बता रहे हैं, एक फैन ने इसे देखने के बाद कहा कि ये फिल्म, हॉरर फिल्मों के मामले में भारतीय दर्शकों की सोच बदल देगी। शैतान को अजय देवगन एफफिल्म, जियो स्टूडियोज और पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले देवगन, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक ने प्रोड्यूस किया गया है।

दर्शकों का कहना है कि “बहुत ही अमेजिंग मूवी है। इंडियन हॉरर में से वन ऑफ द बेस्ट मूवी एवर मेड मतलब ब्लैक मैजिक के ऊपर पास्ट में भी काफी मूवीज बनी है लेकिन मुझे नहीं लगता कि इतनी अच्छी मूवी कोई भी बनी है। इसलिए जनर्ली इंडियन हॉरर मूवी फैंस के जो ऑडियंस होते हैं वो बाहर की मूवी देखना प्रिफर करते है। “द नन”, “एनाबेले” वगैराह क्योंकि उनको होता है कि इंडियन हॉरर स्टोरिज अच्छी नहीं है, एक्टिंग अच्छी नहीं है लेकिन यह मूवी सच में सबके नजरिए को बदल देगी क्योंकि इसेे देख कर कसम से गूसबंप आ रहे थे और अभी तक मेरे दिमाग में यही चल रहा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *