Salaar: जापान में पांच जुलाई को रिलीज होगी फिल्म ‘सालार- पार्ट वन- सीजफायर’

Salaar:  फिल्म “सलार- पार्ट वन- सीजफायर” पांच जुलाई को जापान के सिनेमाघरों में रिलीज होगी, निर्माताओं ने इसका ऐलान किया, प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को होम्बले फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। इस तेलुगु फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में हैं।

प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स ने शनिवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर “सलार: पार्ट वन- सीजफायर” की जापान रिलीज के बारे में जानकारी दी। ‘सलार: पार्ट वन – सीजफायर’ 22 दिसंबर को तेलुगु के अलावा कन्नड़, तमिल, मलयालम और हिंदी में भी रिलीज हुई थी। फिल्म ने दुनिया भर में करीब 700 करोड़ रुपये की कमाई की है।

काल्पनिक शहर खानसार पर आधारित ये फिल्म दो दोस्तों-देवा (प्रभास) और वर्धा (पृथ्वीराज) के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें श्रुति हासन, ईश्वरी राव, जगपति बाबू और श्रिया रेड्डी भी हैं। फिल्म के दूसरे पार्ट “सालार: पार्ट टू- शौर्यांग पर्वम” पर अभी काम जारी है।

रक्षित शेट्टी की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कन्नड़ फिल्म “777 चार्ली” भी 28 जून को जापान में रिलीज होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *