Peddi: तेलुगु सुपरस्टार राम चरण की 16वीं फिल्म “पेड्डी” का ऐलान उनके 40वें जन्मदिन के मौके पर किया गया, प्रोडक्शन हाउस मैत्री मूवी मेकर्स ने इस फिल्म का टाइटल सोशल मीडिया पर शेयर किया। ये फिल्म बुच्ची बाबू सना के निर्देशन में बन रही है।
स्टूडियो ने लिखा, “धरती से जुड़ा इंसान, प्रकृति की ताकत। #RC16 है #PEDDI। जन्मदिन मुबारक हो, ग्लोबल स्टार राम चरण।”
“मगधीरा”, “येवडु”, “रंगस्थलम” और “आरआरआर” जैसी फिल्मों के लिए मशहूर राम चरण ने भी अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया और लिखा, “पहचान के लिए लड़ाई!! #RC16 है #Peddi।”
इस फिल्म में जाह्नवी कपूर लीड रोल में होंगी। ये उनकी दूसरी तेलुगु फिल्म होगी। इससे पहले वो जूनियर एनटीआर की फिल्म “देवरा” में नजर आईं थीं। फिल्म में कन्नड़ सुपरस्टार शिवा राजकुमार, जगपति बाबू और “मिर्जापुर” के एक्टर दिव्येंदु शर्मा भी अहम भूमिकाओं में होंगे।
“पेड्डी” को मैत्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने वृद्धि सिनेमाज के तहत बनाया है। फिल्म के निर्माता वेंकट सतीश किलारु हैं। इसका संगीत ऑस्कर विजेता ए. आर. रहमान देंगे। फिल्म के सिनेमेटोग्राफर आर रत्नवेलु, प्रोडक्शन डिजाइनर अविनाश कोल्ला और एडिटर नवीन नूली हैं।