विजय देवरकोंडा ने तोड़ा आमिर-सलमान की फिल्म का रिकॉर्ड, 24 घंटे में हासिल किए इतने व्यूज

इन दिनों साउथ इंडियन सिनेमा का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है। देशभर के मूवी लवर्स हिंदी फिल्मों से ज्यादा तमिल-तेलुगू फिल्मों के रिलीज का इंतजार करते हैं। यही वजह है कि साउथ फिल्में कंटेंट और कमाई के मामले में बॉलीवुड पर भारी पड़ रही है।

दरअसल साउथ अभिनेता विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर के ट्रेलर लॉन्च को 24 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन फैंस के दिमाग से अभिनेता का खूमार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ जहां मुंबई में आयोजित फिल्म ‘लाइगर’ के म्यूजिक रिलीज इवेंट में पहुंचे विजय की सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया है। वहीं दूसरी तरफ विजय देवरकोंडा की पहली हिंदी फिल्म ‘लाइगर’ के ट्रेलर को लोगों ‘ट्रेलर ऑफ द ईयर’ बता रहे हैं।

‘सुल्तान’ और ‘रनवे 34’ का तोड़ा रिकॉर्ड

अपने चहेते सुपरस्टार के लिए फैंस का प्यार जिस कदर उमड़ा है उसे देखकर कहा जा सकता है कि साउथ फिल्में बॉलीवुड पर भारी पड रही है। बता दें कि विजय देवरकोंडा की पहली पैन इंडिया फिल्म के ट्रेलर ने 24 घंटों में ही आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’, सलमान खान अभिनीत ‘सुल्तान’ और अजय देवगन स्टारर ‘रनवे 34’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

हिंदी ट्रेलर को मिले सबसे ज्यादा व्यूज

21 जुलाई को रिलीज हुए ‘लाइगर’ के ट्रेलर ने 24 घंटों में पांच करोड़ से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं। यदि हम ट्रेलर के हिंदी और तेलुगू संस्करण की बात करें तो विजय देवरकोंडा की फिल्म के ट्रेलर को 24 घंटें में क्रमश: 3 करोड़ और 1.6 करोड़ व्यूज मिले हैं। वहीं तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज हुए ट्रेलर को 0.37 करोड़ दर्शकों ने देखा है। अगर लाइक्स की बात करें तो 24 घंटों में ट्रेलर को 0.12 करोड़ यानी 1.27 मिलियन लोगों ने पसंद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *