Kantara: कांतारा चैप्टर 1 का धमाका, पहले ही दिन पार किया 50 करोड़ का आंकड़ा

Kantara: ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई और पहले ही दिन जबरदस्त कमाई की। सुबह के शो में दर्शकों की भीड़ कम रही थी, लेकिन प्रीमियर शो के पॉज़िटिव वर्ड-ऑफ़-माउथ के बाद शाम और रात के शो में बुकिंग तेज़ी से बढ़ीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने भारत में पहले दिन लगभग 60 करोड़ रुपये नेट कमाए हैं। करीब 125 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म के लिए यह कमाई शानदार मानी जा रही है।

फिल्म ने हिंदी बेल्ट में लगभग 19 से 21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। यह किसी भी कन्नड़ फिल्म के लिए हिंदी मार्केट में दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग है। इससे पहले यश की केजीएफ: चैप्टर 2 ने 54 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। गुरुवार को फिल्म के कन्नड़ वर्ज़न की थिएटर ऑक्यूपेंसी 88.13% रही, जबकि तेलुगु में 75.34%, हिंदी में 29.84% और तमिल में 71.42% दर्शक पहुंचे।

कांतारा चैप्टर 1 साल 2022 की सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है। इसे लिखा, निर्देशित और अभिनीत किया है ऋषभ शेट्टी ने। यह एक पीरियड माइथोलॉजिकल ड्रामा है, जिसमें रुक्रमिणी वसंथ, जयराम और गुलशन देवैया अहम भूमिकाओं में नज़र आ रहे हैं। फिल्म का निर्माण होम्बले फिल्म्स ने किया है। संगीत अजननीश लोकनाथ ने दिया है, कैमरा अरविंद एस कश्यप ने संभाला और एडिटिंग सुरेश मल्लैया ने की है।

फिल्म की कहानी-
कांतारा चैप्टर 1 , साल 2022 की फिल्म का प्रीक्वल है। कहानी में कदम्बा राजवंश और उनके अत्याचारी शासक की कहानी दिखाई गई है। राजाओं की लालसा उन्हें हर चीज़ पर हक जताने को मजबूर करती है। इसी दौरान वह ईश्वर पूंधोत्तम नामक एक रहस्यमय जगह की खोज में निकल पड़ते हैं, जो कांतारा में स्थित है।

दशकों बाद कहानी विजयेंद्र और उनके परिवार की ओर बढ़ती है।बर्मे (ऋषभ शेट्टी) कांतारा का नेता है, जो अपने गांव और लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए मेहनत करता है। फिल्म में जमीन के स्वामित्व, अधिकार और सुरक्षा को लेकर कड़ा संघर्ष दिखाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *