Bollywood News: अभिनेत्री सारा अली खान ने मुंबई में अपने घर पर दिवाली पार्टी का आयोजन किया, जिसमें कार्तिक आर्यन, आदित्य रॉय कपूर, अनन्या पांडे, करण जौहर और ओरी अवत्रामणि जैसे कई सेलेब्स शामिल हुए।
कार्तिक आर्यन को ब्लैक कोल्हापुरी फ्लैट्स के साथ येलो एंड व्हाइट कुर्ता पायजामा पहने देखा गया। इससे पहले उन्हें आखिरी बार कियारा आडवाणी के साथ फिल्म “सत्यप्रेम की कथा” में देखा गया था।
आदित्य रॉय कपूर रेड एंड ब्लैक कलर के कुर्ते पायजामे के साथ ब्लैक शूज में नजर आए तो अनन्या पांडे को सिल्वर फ्लैट्स के साथ शिमरी पिंक कलर की कोऑर्डिनेटर ड्रेस पहने देखा गया।
Bollywood News: 
इसके साथ ही ओरी अवत्रामनी भी ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटेड कलर को-ऑर्डिनेटेड आउटफिट और ब्लैक शूज में नजर आए, फिल्म निर्माता करण जौहर को मल्टीकलर कुर्ता और ब्लैक पायजामे के साथ ब्लैक दुपट्टा और लोफर्स पहने देखा गया।
वहीं करण जौहर की आगामी प्रोडक्शन ‘योद्धा’ 15 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।