Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के आने वाले एपिसोड में घर का माहौल कुछ हल्का होने वाला है, शहबाज ने अपनी साथी सदस्य तान्या मित्तल को मिले पत्र की घटना को अपने शब्दों में मजाकिया रंग दिया।
प्रोमो में दिखाया गया है कि शहबाज बड़ी ही गंभीरता से कहते हैं, “प्रिय तान्या, ये आपके पिता हैं और जैसे ही वे आगे बढ़ते हैं, तान्या रसोई में हंसी रोकने की कोशिश करती नजर आती हैं।
तान्या के लग्जरी चीजों के शौक पर शहबाज मजाक उड़ाते हुए कहते हैं, “बेटा, तू दुबई का बकलवा खाने की बात करती है पर हम तो कभी दुबई गए ही नहीं! पासपोर्ट बना नहीं!”
वे आगे हंसाते हुए कहते हैं, “मम्मी बोलती हैं, अब साड़ियां आनी बंद हो जाएंगी, क्योंकि हमारे कुर्ते ही बिकने लगे हैं!” ये सब सुनकर पूरा घर ठहाकों से गूंज उठता है।
Maahaul hua bright aur phata jokes ka dynamite, jab Shehbaz ne apne andaaz mein padha Tanya ka khat. 😂
Dekhiye #BiggBoss19, Mon-Sun raat 9 baje @JioHotstar aur 10:30 baje @ColorsTV par.
{BB, Bigg Boss, BB19, Bigg Boss 19} @iamgauravkhanna @Humarabajaj6 @nehalchudasama9… pic.twitter.com/VfDPvpeuyr
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 17, 2025
ये मजेदार पल घर में बीते तनावपूर्ण हफ्ते के बाद आया, जब फरहाना भट्ट ने कप्तानी पाने के लिए नीलम गिरी का पत्र फाड़ दिया था, जिससे घर में काफी नाराजगी फैल गई थी।
बिग बॉस 19 रोजाना रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर आता है और जियो सिनेमा पर रात नौ बजे से पहले देखा जा सकता है।