अभिनेता अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘रक्षाबंधन’ की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है। ये फिल्म रक्षाबंधन के मौके पर रिलीज होगी। इसकी जानकारी अक्षय ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दी है। जिसमें ‘रक्षा बंधन’ का टीजर जारी करते हुए अक्षय ने लिखा है “आप सभी के लिए बंधन के शुद्धतम रूप की एक कहानी ला रहा हूं जो आपको आपकी कहानी की याद दिलाएगा! रक्षाबंधन, 11 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ उसी दिन रिलीज हो रही है जिस दिन आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज हो रही है। अगर दोनों में से किसी स्टार की फिल्म की रिलीज डेट नहीं बदली तो इस रक्षाबंधन पर आमिर खान और अक्षय कुमार की टक्कर देखने को मिलेगी। दरअसल पहले ही लाल सिंह चड्ढा की रिलीज डेट को कोविड की वजह से आगे खिसकाया गया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में कोई रिलीज डेट बदलता है या नहीं। और दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती हैं।