Adipurush Trailer : प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, फैन्स हुए एक्साइटेड

Adipurush Trailer : आज मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है, इस फिल्म में एक्टर प्रभास ने भगवान राम और कृति सेनन माता सीता का किरदार निभा रही हैं। ट्रेलर में स्केल, वीएफएक्स और एक्टिंग को देखकर फैन्स बहुत एक्साइटेड हो गए हैं और फिल्म के रिलीज होने कज इंतजार कर रहे हैं।

कई विवादों का सामना करने के बाद मेकर्स ने आज “आदिपुरुष” का दमदार ट्रेलर रिलीज किया है, जिसवे दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, ट्रेलर को टी-सीरीज़ के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर रिलीज़ किया गया है। 3 मिनट 19 सेकंड के इस ट्रेलर में भगवान राम के अवतार में प्रभास का किरदार रौंगटे खड़े कर देगा और सभी अन्य किरदार भी काफी दमदार हैं। ट्रेलर लॉन्च होने के कुछ ही मिनटों के बाद लाखों व्यूज मिल गए हैं।

Adipurush Trailer :

Adipurush Trailer :

ट्रेलर के शुरुआत मगल भवन अमंगलहारी के बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ होती है, इसके बाद भगवान राम की महिमा बताते हुए भगवान श्रीराम की कहानी शुरू होती है कि कैसे मानव से भगवान बन गए, जिनका जीवन मर्यादा का उत्सव और नाम था राघव। ट्रेलर में यूज किये गए वीएफएक्स (VFX) उसे काफी बेहतर बनाते हैं। फिल्म आगामी 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जायेगी।

Adipurush Trailer :  ट्रेलर में सीता मां के किडनैप से लेकर रावण के साथ लड़ाई तक के सीन दिखाए गए हैं, जिसके बाद डायलॉग्स को भी बहुत पसंद किया जा रहा है। इससे पहले ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ के टीज़र में वीएफएक्स और सीजीआई को काफी ट्रोल किया गया था। जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म के सीन्स पर दुबारा काम करने का ऐलान किया था। फिल्म में रावण सैफ अली खान का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *