Badan Singh Baddo : मेरठ के माफिया बदन सिंह बद्दो पर अब इनाम दुगना, शासन को भेजा प्रस्ताव

Badan Singh Baddo : 4 सालों से पुलिस अभिरक्षा से फरार मेरठ के माफिया बदन सिंह बद्दो पर अब इनाम दुगना होने वाला है. बदन सिंह बद्दो पर अब तक ढाई लाख रुपए का इनाम था लेकिन अब इनाम की रकम पांच लाख होगी ,क्योंकि इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है. बदन सिंह बद्दो पर 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. बदन सिंह बद्दो का नाम प्रदेश की 66 माफिया की जो सूची जारी की गई है उसमें भी शामिल है.

मेरठ जिले के थाना टीपी नगर क्षेत्र के रहने वाला बदन सिंह बद्दो 28 मार्च 2019 को पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था. जिसके बाद अभी तक पुलिस बदन सिंह बद्दो को नहीं पकड़ पाई है. बदन सिंह बद्दो पर फिलहाल ढाई लाख का इनाम घोषित है. बदन सिंह बद्दो को कुछ समय पहले ही अपराध माफिया भी घोषित किया गया है.

Badan Singh Baddo :

Badan Singh Baddo :

4 सालों से लगातार पुलिस बदन सिंह बद्दो की तलाश में लगी है लेकिन बदन सिंह बद्दो अभी तक पकड़ में नहीं आया है. बदन सिंह बद्दो सोशल मीडिया पर एक्टिव भी रहता है लेकिन जब तक पुलिस लोकेशन का पता लगाती है तब तक बदन सिंह बद्दो गायब हो जाता है. इसी को देखते हुए बदन सिंह बद्दो पर अब इनाम की राशि डबल की जा रही है जिसका प्रस्ताव भी शासन को भेज दिया गया है.

मेरठ पुलिस ने बदन सिंह बद्दो पर कार्यवाही करते हुए उसके घर और उसकी अलग अलग संपत्तियों पर भी बुलडोजर चलाया था और उसके कोठी नुमा घर को जमींदोज कर दिया था.

बदन सिंह बद्दो की घेराबंदी के लिए उत्तर प्रदेश एसटीएफ ,दिल्ली स्पेशल सेल और पंजाब पुलिस लगी है हालांकि इसके बावजूद बदन सिंह बद्दो हाथ नहीं आया है बताया जाता है, कि बदन सिंह बद्दो विदेश में रह रहा है बदन सिंह बद्दो के साथियों पर भी मेरठ पुलिस ने कार्रवाई की और 2 साल पहले बदन सिंह बद्दो के कोठी नुमा घर को पुलिस ने जमीदोज़ कर दिया.

Badan Singh Baddo : बदन सिंह बद्दो 2017 से फर्रुखाबाद जिले की फतेहगढ़ सेंटर जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा था. बदन सिंह बद्दो ने अपने साथियों के साथ मिलकर अधिवक्ता रविंद्र पाल सिंह की हत्या की थी. जिस पर बदन सिंह बद्दो को उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी. बदन सिंह बद्दो पर विभिन्न राज्यों में 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. बदन सिंह बद्दो एक बड़ा शराब माफिया और भूमाफिया है. 2019 में फर्रुखाबाद पुलिस उसे गाजियाबाद कोर्ट लेकर पहुंची थी और वापिस ले जाते समय बदन सिंह बद्दो मेरठ से पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था.

28 मार्च 2019 की दोपहर के करीब 1:00 बजे मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड पर मुकुट महल होटल में बदन सिंह बद्दो पुलिस के साथ आया और वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. बताया जाता है कि उन्हें होटल में पुलिस वालों को शराब पिलाई और नशा कराया और फरार हो गया. चौंकाने वाली बात यह है कि बदन सिंह बद्दो लगातार इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट अपलोड करता रहता है, लेकिन उसके बाद भी पुलिस इसको खोज नहीं पाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *