Aamir Khan: ‘लापता लेडीज’ की टीम के साथ आमिर खान ने मनाया अपना जन्मदिन

Aamir Khan: एक्टर आमिर खान आज 59 साल के हो गए, उन्होंने अपना जन्मदिन प्रोडूसर किरण राव और ‘लापता लेडीज’ की टीम के साथ सेलिब्रेट किया, 1988 में ‘कयामत से कयामत तक’ से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत करने के बाद आमिर खान ने करीब 60 फिल्मों में अभिनय किया है।

उन्होंने 19 फिल्मों से ज्यादा हिट फिल्मों का निर्देशन किया है, जिनमें से पांच अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में हैं, वह फिलहाल सितारे जमीन पर की शूटिंग में बिजी हैं। उन्होंने मीडिया और अपने फैन को बर्थडे विश के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने सभी के साथ केक भी काटा।

अमिर ने मीडिया को हर साल जन्मदिन पर विश करने के लिए धन्यवाद दिया, उन्होंने इस साल अपना जन्मदिन किरण राव और फिल्म लापता लेडीज के कलाकारों और क्रू के साथ मनाया, ‘लापता लेडीज’ आमिर खान और किरण राव की प्रोड्यूस फिल्म है। जहां आमिर खान ने कहा कि “थैंक्यू आप लोग हर साल आते है विश करने लिए और मेरी बात आप लोगों के सामने रखते हैं। मेरी ऑडियंस के साथ मुझे जोड़ते हैं। थैंक्यू सो मच हर साल यहां आकर विश करने के लिए और ये साल मैं सेलिब्रेट करना चाह रहा हूं किरण जी और उनकी टीम लापता लेडीज जो इतनी खूबसूरत फिल्म बनाई है हमारे लिए और आमिरखान प्रोडक्शन के लिए । मेरे हिसाब से लगान से लेकर आजतक कुछ हमारी प्रोडक्शन हाऊस को 22-23 साल हो चुके है और करीब 25 साल होने को है और मुझे लगता है कि इन 22-23 सालों में किरण ने जो फिल्म बनाई है लापता लेडीज अपनी टीम के साथ ये सभी फिल्मों में ये हमारे प्रोडक्शन की उन फिल्मों में से एक है जिस पर आमिर खान प्रोडक्शन को सबसे ज्यादा गर्व है।बहुत ही बेहतरीन फिल्म है। ये ह्यूमन नेचर और परिवार पर एक मौलिक फिल्म है। थैंक्यू सो मच वंडरफुल फिल्म। आज मेरा बर्थडे है और आज थिएटर में फिल्म चल रही है आप लोग जाए और देखे। मुझे गिफ्ट देना है तो एक टिकट ले लीजिए मेरे लिए। यहीं मेरे लिए सबसे बड़ा गिफ्ट होगा।”

प्रोड्यूसर किरण राव ने कहा कि “मैं सच में दर्शकों के मुझे और फिल्म को दिए जा रहे प्यार और समर्थन से काफी खुश हूं, ऑडिएंसेस ने बहुत ही सुंदर, प्यारे और प्यार भर् मैसेज भेजे हैं। हालांकि मैं बहुत आभारी हूं और मैं अभिभूत हूं कि इस फिल्म ने ठीक से काम किया है। मुझे उम्मीद है कि यं फिल्म जनता तक पहुंचेगी और मुझे उम्मीद है कि ये वहां पहुंचेगी जहां हम चाहते थे कि ये पहुंचे, सभी घरों और सभी युवा लड़कियों और महिलाओं तक।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *