Wrestlers Protest News : जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने में जमकर बवाल, रेसलर्स का मेडल लौटाने का ऐलान

Wrestlers Protest News: जंतर-मंतर पर जारी पहलवानों के धरने में बुधवार रात जमकर बवाल हुआ. बताया जा रहा है कि धरना दे रहे पहलवानों और कुछ पुलिसकर्मियों के बीच कथित तौर पर हाथापाई भी हुई है. इतना ही नहीं पहलवानों ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया है. इस हाथापाई में कुछ प्रदर्शनकारियों के सिर में चोटें भी आई हैं. बुधवार रात को हुई घटना के बाद अब विनेश फोगाट ने ऐलान किया है कि पहलवान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीते हुए सभी मेडल लौटाएंगे.

दरअसल, जंतर मंतर पर पहलवान 23 अप्रैल से कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. आखिर बुधवार की रात क्या हुआ, पहलवानों के क्या आरोप हैं, पुलिस का क्या कहना है?

Wrestlers Protest News: Wrestlers Protest News:

बताया जा रहा है कि रात 11 बजे जंतर मंतर पर यह हाथापाई हुई. इसके पीछे मुख्य वजह फोल्डिंग बेड थी. दरअसल, बारिश के चलते गद्दे गीले हो गए थे, ऐसे में धरनास्थल पर फोल्डिंग बेड लाए जा रहे थे. जब पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका तो ये पूरा बवाल शुरू हुआ.पहलवानों के मुताबिक, पुलिस कर्मियों ने उनके साथ बुरा बर्ताव कि या और महिला पहलवानों से भी दुर्व्यवहार किया गया. विनेश फोगाट मीडिया से बात करते वक्त रो पड़ीं, उन्होंने कहा, अगर वे हमें मारना चाहते हैं, तो मार दें.

जहां पुलिस का दावा है कि आप नेता सोमनाथ भारती अपने समर्थकों के साथ बेड लेकर पहुंचे थे. तो वहीं, बजरंग पूनिया ने दावा किया कि हमने बेड का ऑर्डर दिया था. हम उन्हें अंदर ला रहे थे. जिस समय हाथापाई हुई, आप नेता सोमनाथ भारती वहां नहीं थे.

 पुलिस पर आरोप ?
Wrestlers Protest News: उधर, पुलिस पर आरोप लगाते हुए पूर्व पहलवान ने बताया कि, बारिश की वजह से हमारे गद्दे भीग गए थे तो हम सोने के लिए फोल्डिंग बेड ला रहे थे, लेकिन पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी. नशे में धुत पुलिसकर्मी धर्मेंद्र ने विनेश फोगट को गाली दी और हमारे साथ हाथापाई की. उन्होंने हमें मारना शुरू कर दिया. बजरंग पुनिया के साले दुष्यंत और राहुल के सिर में चोटें आई हैं. पुलिस ने डॉक्टरों को मौके पर नहीं पहुंचने दिया. यहां तक कि महिला कांस्टेबल भी हमारे साथ बदसलूकी कर रही थीं.

Wrestlers Protest News:

विनेश फोगाट ने कहा, पुलिसकर्मियों ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया और धक्का-मुक्की की. इस दौरान महिला पुलिसकर्मी भी नहीं थीं.पूनिया की पत्नी संगीता फोगाट ने दावा किया कि पुलिसकर्मियों ने उनके साथ धक्का मुक्की की.

बजरंग पूनिया ने किसानों और उनके नेताओं को धरना स्थल पर पहुंचने की अपील की है. उन्होंने कहा, दिल्ली पुलिस की गुंडागर्दी अब नहीं चलेगी. हम किसानों को यहां बड़ी संख्या में इकट्ठा होने के लिए बुलाएंगे. ट्रैक्टर या ट्रॉली, आपको जो कुछ भी मिलता है, बस यहां आ जाइए. हम इसे अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे.

Wrestlers Protest News:

महिला पहलवान विनेश फोगाट ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को शिकायती पत्र लिखकर पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. विनेश ने शिकायत में कहा, वरिष्ठ एसीपी धर्मेंद्र ने धरना दे रहे पहलवानों को जंतर-मंतर खाली करने के लिए भी धमकाया. विनेश ने वरिष्ठ एसीपी धर्मेंद्र पर खुद को भद्दी-भद्दी गालियां देने का भी आरोप लगाया है और पुलिस कमिश्नर से सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *