Water crisis: बीजेपी ने दिल्ली में किया ‘मटका फोड़’ प्रदर्शन

Water crisis: दिल्ली में बढ़ते जल संकट के बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रविवार को एएपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया, दिल्ली बीजेपी ने पूरे शहर में मटका फोड़ प्रदर्शन किया और कार्यकर्ताओं ने मिट्टी के बर्तन जमीन पर पटक दिए, मिट्टी के बर्तन लेकर प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाए, प्रदर्शन के बाद में उन्होंने बर्तन जमीन पर पटक दिए।

बीजेपी नेता अजय महावर ने कहा कि “केजरीवाल ने दावा किया था कि वो 24 घंटे साफ पानी देंगे। उन्होंने कहा कि वो दिल्ली को टैंकर मुक्त बनाएंगे। क्या वो दिल्ली के लोगों को साफ पानी दे पाए? वो दिल्ली को एक घंटे भी साफ पानी नहीं दे पा रहे हैं। पानी की समस्या के कारण पूरी दिल्ली परेशानी में है।”

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने रविवार को पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को पत्र लिखकर अगले 15 दिनों के लिए प्रमुख पाइपलाइनों की सुरक्षा और गश्त के लिए कर्मियों की तैनाती का अनुरोध किया, क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी जल संकट से जूझ रही है, अपने पत्र में मंत्री ने कहा कि दिल्ली भीषण गर्मी और जल संकट से जूझ रही है।

बीजेपी नेता अजय महावर ने कहा कि “अरविंद केजरीवाल ने अपने जो भी वादे किए थे 2013, 2015, 2019 के अपने घोषणा पत्र में वो तीनों से आज बहुत अलग है। 24 घंटे हर घर में नल जल और 24 घंटे साफ पानी पीने का दिल्ली की जनता से वादा किया था। टैंकर मुक्त दिल्ली बनाने की बात की थी। क्या वो अपने वादे पर खड़े उतरे? क्या वो सभी घर में नल जल पहुंचा पाए? 24 घंटे साफ पानी दे पा रहे हैं? वो एक घंटे भी साफ पानी पूरी दिल्ली को नहीं दे पा रहे हैं। दिल्ली त्राहिमाम त्राहिमाम हाहाकार कर रही है, बहुत बड़ा खेल है जिसके पीछे आप है। सभी टैंकर माफिया से मिलकर इस बर्बादी के पीछे बहुत बड़ा षडयंत्र आप का भ्रष्टाचार का मुखौटा लगा कर काम कर रहा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *