Politics: केजरीवाल को जारी ईडी के समन पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार किया है और अब उनकी पार्टी के नेता हंगामा कर रहे हैं कि केजरीवाल को किसी भी वक्त गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि “आम आदमी पार्टी के नेता शोर मचा रहे हैं, उनके मुख्यमंत्री कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं। मुझे यह समझ नहीं आता कि चोरी भी की है, भ्रष्टाचार भी किया है पर अब हंगामा भी करवा रहे हैं। जांच एजेंसी क्या इन्हें बता कर आएगी? या जांच एजेंसी किसी को बता कर आती है।
इसके साथ ही कहा कि गिरगिट की तरह रंग बदलने वाले अरविंद केजरीवाल आपको जांच एजेंसी ने मौका दिया कि आप सबूत रखिए, लेकिन आप भागते रहे। भगौड़ा की तरह व्यव्हार आपने किया। लेकिन आज सुबह से मैं देख रहा हूं कि चोरों की बारात शोर मचा रही है। अरे, भ्रष्टाचार किया है, चोरी की है, अपनी चोरी को भी इवेंट बनाना चाहते हैं आप, शर्मनाक है।”
बता दें कि केजरीवाल ने दिल्ली आबकारी नीति मामले से जुड़े ईडी के तीसरे समन को नजरअंदाज कर दिया। उन्होंने राज्यसभा चुनाव, गणतंत्र दिवस की तैयारियों और जांच एजेंसी के ‘खुलासा नहीं करने और जवाब नहीं देने के रवैये’ को उसके सामने पेश नहीं होने का कारण बताया।
प्रवर्तन निदेशालय को लिखे एक पत्र में केजरीवाल ने ये भी कहा कि उन्हें उसकी भेजी गई किसी भी प्रश्नावली का जवाब देने में खुशी होगी, इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने दावा किया कि केजरीवाल को समन उन्हें गिरफ्तार करने के इरादे से भेजा गया।