PM Modi: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरके पुरम में ‘विकसित दिल्ली संकल्प रैली’ को संबोधित किया।
उन्होंने कहा, “आजकल हम देख रहे हैं कैसे मतदान से पहले ही झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं। ‘AAP-दा’ के नेता उसे छोड़कर जा रहे हैं। वे जान चुके हैं जमीन पर जनता ‘AAP-दा’ से कितनी नाराज है कितनी नफरत करती है।”
उन्होंने कहा, “दिल्ली के लोगों के गुस्से से ‘AAP-दा’ पार्टी इतनी घबरा गई है कि हर घंटे झूठी घोषणाएं कर रही है। दिल्ली की ‘AAP-दा’ पार्टी ने यहां के 11 साल बर्बाद कर दिए है। मेरे दिल्ली के हर परिवार से प्रार्थना है कि राज्य में हमें आप सबकी दिल्लीवासियों की सेवा का मौका जरूर दें। मैं गारंटी देता हूं आपकी हर मुसीबत, हर परेशानी को दूर करने के लिए खप जाऊंगा। आज कल हम देख रहे हैं कैसे दिल्ली में वोटिंग से पहले ही झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं। ‘AAP-दा’ के लीडर्स उसे छोड़कर जा रहे हैं। ”
“ये जान चुके हैं कि ग्राउंड पर जनता ‘AAP-दा’ से कितने नाराज हैं, कितनी नफरत करती है। ये बात अलग है कि दिल्ली की जनता के सामने ‘AAP-दा’ वालों का नकाब अब उतर चुका है।”