Operation Ajay: स्पाइसजेट का विमान इजराइल से 286 यात्रियों को लेकर दिल्ली पहुंचा

Operation Ajay: तेल अवीव से 18 नेपाली नागरिकों सहित 286 यात्रियों के साथ स्पाइसजेट का विमान मंगलवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचा, ऑपरेशन अजय के तहत ये पांचवी फ्लाइट है जो कि इजराइल से भारतीयों को लेकर आई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि ऑपरेशन अजय के तहत पांचवीं उड़ान में 18 नेपाली नागरिकों सहित 286 यात्री पहुंचे।

उन्होंने सूचना व प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरुगन की तऱफसे हवाई अड्डे पर यात्रियों के स्वागत की तस्वीरें भी साझा कीं. केरल सरकार के अनुसार फ्लाइट से आए यात्रियों में राज्य के 22 लोग थे, स्पाइसजेट विमान A340 में रविवार को तेल अवीव में उतरने के बाद तकनीकी समस्या आ गई थी और समस्या को ठीक करने के लिए विमान को जॉर्डन ले जाया गया था।

Operation Ajay:  Operation Ajay: 

समस्या को ठीक करने के बाद विमान तेल अवीव से लोगों को लेकर वापस लौट आया, गौरतलब है कि विमान का मूल रूप से सोमवार सुबह दिल्ली लौटने का कार्यक्रम था. वापस लौटने पर भारतीयों का कहना है कि “सेंट्रल इजराइल में सायरन जो बजता था तो वो दिन में दो-तीन बार बज जाता था, तो वह जो सायरन की आवाज थी वो बहुत डिप्रेशिंग होती थी। अदरवाइज बंकर होते हैं वर्क प्लेस पर भी होते हैं बंकर, जैसी ही सायरन बजता है आपक एक मिनट के अंदर बंकर में जाना होता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *