New Delhi: बढ़ते प्रदूषण की वजह से हरियाणा-दिल्ली रूट पर बीएस-6 बसें लगाई

New Delhi:  दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है, हरियाणा सरकार ने राज्य के यमुनानगर के रूट पर बीएस-4 बसों को बीएस-6 बसों से बदल दिया है।

बीएस-6 बसों से प्रदूषण बहुत कम होता है इसलिए दिल्ली-यमुनानगर रूट पर 10 नई बसें बीएस-6 बसों लगाई गई हैं। परिवहन अधिकारियों ने पुरानी बीएस-4 बसों को दूसरे रूट पर लगा दिया है।

New Delhi:  New Delhi: 

यमुनानगर के यातायात प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि “सरकार की तरफ से आदेश पारित हुआ है कि जो एक नवंबर से बीएस-4 जो है दिल्ली के अंदर नहीं जानी चाहिए प्रदूषण की वजह से। उसी एवज में हमने एक नवंबर से ही जो 10 गाड़ियां दिल्ली जाती थी उनको पूर्ण रूप से बंद कर दिया है। उनको दूसरे रूट पर लगा दिया गया है और उनके स्थान पर सवारियों को कोई दिक्कत न आए और दिल्ली के जितने समय जा रहे है उतने समय ही दिल्ली के अंदर जाए तो उनके स्थान पर हमने नई गाड़ियों को लगा दिया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *