New Delhi: खराब हवा में साँस ले रहे दिल्लीवासी, एक्यूआई पंहुचा 254

New Delhi:  दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ कैटेगरी में बनी हुई है, आज सुबह आठ बजे तक दिल्ली में एक्यूआई 254 दर्ज किया गया, इससे पहले एक्यूआई में मामूली सुधार हुआ था, लेकिन वह भी खराब कैटेगरी में ही रहा था।

पिछले 24 घंटे के औसत में गाजियाबाद में 218 एक्यूआई, फ़रीदाबाद में 179 एक्यूआई , गुरुग्राम में 158 एक्यूआई, नोएडा में 170 और ग्रेटर नोएडा में 248 एक्यूआई रहा। बता दें कि 0-50 एक्यूआई श्रेणी को ”अच्छा”, 51-100 को ”संतोषजनक”, 101-200 को ”मध्यम”, 201-300 को ”खराब”, 301-400 को ”बहुत खराब”, 401-500 को ”गंभीर” और 500 से ऊपर का एक्यूआई ‘गंभीर प्लस” श्रेणी में आता है।

बता दे कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता मई के बाद पहली बार ‘बहुत खराब’ दर्ज की गई थी, जिसका मुख्य कारण तापमान और हवा की गति में कमी थी। कल दशहरे के मौके पर दिल्ली के कुछ हिस्सों से पटाखे जलाने की वजह से भी वायु प्रदूषण में तेजी देखी गई।

New Delhi: New Delhi:

पिछले तीन साल के मुताबिक दिल्ली ने पिछले महीने राजधानी शहर के अंदर पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर बड़े स्तर पर प्रतिबंध की घोषणा की थी। जानता को जागरुक करने के लिए जल्द ही दिल्ली में ‘पटाखे नहीं दिए जलाओ’ अभियान शुरू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *