New Delhi: दिल्ली में वायु प्रदूषण के साथ यमुना में भी प्रदूषण का स्तर बढ़ा है, यमुना में झाग प्रदूषण की गवाही दे रहा है, यमुना नदी पर जहरीला झाग तैरता दिखा।
कारखानों से निकलने वाले कचरे और इसमें छोड़े जा रहे सीवेज की वजह से यमुना के पानी में दुर्गंध बनी रहती है।
इसके अलावा, नदी में जहरीले झाग और प्रदूषण को लेकर चिंता बढ़ रही है। इससे आसपास के इलाकों में फसलों और पानी की आपूर्ति पर असर पड़ रहा है।