New Delhi: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आठ बड़े नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी, जिनकी लंबाई 935 किलोमीटर होगी, इन पर कुल 50,655 करोड़ रुपये खर्च होंगे। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आठ प्रोजेक्ट से करीब 4.42 करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा।
इन प्रोजेक्ट में सिक्स लेन आगरा-ग्वालियर नेशनल हाई-स्पीड कॉरिडोर, फोर लेन खड़गपुर-मोरग्राम नेशनल हाई-स्पीड कॉरिडोर, सिक्स लेन थराद-डीसा-मेहसाणा-अहमदाबाद नेशनल हाई-स्पीड कॉरिडोर, फोर लेन अयोध्या रिंग रोड, रायपुर-रांची राष्ट्रीय हाई-स्पीड कॉरिडोर का पत्थलगांव और गुमला के बीच फोर लेन सेक्शन और सिक्ल लेन कानपुर रिंग रोड शामिल हैं।
ये कॉरिडोर उत्तर प्रदेश (ताजमहल, आगरा किला, आदि) और मध्य प्रदेश (ग्वालियर किला आदि) के प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट की कनेक्टिविटी बढ़ाएगा। इससे आगरा और ग्वालियर के बीच की दूरी सात फीसदी और यात्रा का समय 50 प्रतिशत कम हो जाएगा, जिससे लॉजिस्टिक्स लागत में काफी कमी आएगी।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि “पूरे देश में आठ बड़े नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट, जो कि एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेस-वे हैं, आज कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में अप्रूव किए हैं। ये प्रोजेक्ट 935 किलोमीटर की टोटल लेंथ के हैं और इसमें 50 हजार करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट होगा।”