New Delhi: आदित्य बिड़ला ग्रुप ने आभूषण ब्रांड ‘इंद्रिय’ की शुरुआत के साथ 6.7 लाख करोड़ रुपये के भारतीय आभूषण बाजार में कदम रखा, ग्रुप ने कहा कि उसने आभूषण कारोबार का रिटेल नेटवर्क बनाने के लिए 5,000 करोड़ रुपये तय किए हैं।
ग्रुप ने अगले पांच साल में आभूषण सेक्टर के टॉप थ्री रिटेल सेलरों में शामिल होने का लक्ष्य रखा है, इंद्रिय ब्रांड के चार स्टोर तीन शहरों- दिल्ली, इंदौर और जयपुर में खोले जाएंगे। ग्रुप की योजना छह महीने के भीतर 10 से ज्यादा शहरों में विस्तार करना है।
ग्रुप के मुताबिक, अपने मजबूत ब्रांड इक्विटी और बाजार की गहरी जानकारी का लाभ उठाते हुए अपने कंज्यूमर पोर्टफोलियो को मजबूत किया जाएगा, ब्रांडेड आभूषण सेक्शन में ‘इंद्रिय’ के साथ कदम रखने के बाद आदित्य बिड़ला समूह बाजार के अगुवा ब्रांड टाटा समूह के तनिष्क और रिलायंस के स्वामित्व वाले ब्रांड रिलायंस ज्वेल्स के साथ मुकाबला करेगा।
आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि यह एंट्री ग्रुप के लिए स्वाभाविक विस्तार है, जो पिछले 20 सालों से फैशन रिटेल और लाइफ स्टाइल इंडस्ट्री में है। दिलीप गौड़, डायरेक्टर, नोवेल ज्वेल्स (आदित्य बिड़ला ग्रुप) “भारत में आभूषण बाजार दोहरे अंकों में बढ़ रहा है। वास्तव में, 15-16% सीजीआर और ऑर्गनाइज्ड सेक्टर करीब 30% सीजीआर है। इसलिए हम बाजार की तुलना में बहुत तेजी से बढ़ने का प्रस्ताव कर रहे हैं। इसलिए इंद्रिया ब्रांड के साथ हमारा आइडिया, 50% सीजीआर पर आगे बढ़ेगा और यह हमें अगले पांच सालों में टॉप तीन खिलाड़ियों में ले जाएगा।”