New Delhi: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दिल्ली में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के एक दिन बाद ये बैठक हुई।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत की ‘नेबरहुड फर्स्ट’ नीति के नजरिये के तहत भारत के पड़ोस और हिंद महासागर के सात देशों के नेताओं को समारोह में आमंत्रित किया गया था।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधान मंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, उनके भूटानी समकक्ष शेरिंग तोबगे और सेशेल्स के उप-राष्ट्रपति अहमद अफीफ भी राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में शामिल हुए।