New Delhi: दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने कथित शराब घोटाले के मामले में जमानत के लिए हाई कोर्ट का रुख किया है।
तत्काल सुनवाई के लिए कार्यवाहक चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस मनमीत पीएस अरोड़ा की बेंच के सामने याचिका रखी गई है। मामले पर शुक्रवार को सुनवाई होगी।
मनीष सिसोदिया ने ट्रायल कोर्ट के 30 अप्रैल के आदेश को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। ट्रायल कोर्ट ने दो मामलों में उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी।