New Delhi: जंगपुरा इलाके में पालतू जानवरों के लिए स्पेशल पार्क

New Delhi: दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने हाल ही में जंगपुरा इलाके में पालतू जानवरों के लिए एक पार्क तैयार किया है। कस्तूरबा नगर विधानसभा इलाके में जंगपुरा लगता है। स्थानीय विधायक मदन लाल का कहना है कि यह पार्क दिल्ली में अपनी तरह का अनोखा है। यहां लोग अपने पालतू जानवरों का इलाज करा सकेंगे।

नगर निगम के अधिकारी बताते हैं कि पार्क में एक क्रेच की भी सुविधा होगी, जहां लोग अपने जानवरों को ट्रेनर की देखरेख में छोड़ सकेंगे, अधिकारियों के मुताबिक जंगपुरा पैट पार्क जल्द ही खोल दिया जाएगा। कस्तूरबा नगर विधानसभा विधायक का कहना है कि “यह एक नए तरह का कॉन्सेप्ट है सबसे पहला। मुझे लगता है दिल्ली में अपनी तरह का अनोखा प्रोजेक्ट है। सबसे पहले डॉग्स के लिए कभी भी किसी को जरूरत हो मेडिकल एड की वो उपलब्ध होगी। यहां सभी तरह के डॉक्टर और उनके साथ मिलने वाली सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, दूसरा है ट्रेनिंग के इंस्ट्रक्टर होंगे। कोई भी व्यक्ति अगर अपने डॉग को ट्रेनिंग दिलाना चाहते हैं तो वहां पर ट्रेनिंग के लिए अपने डॉग्स को ला सकते हैं।”

इसके साथ ही पार्षद ने बताया कि “अगर आप लोग कभी वीकेंड पर घूमने जाना चाहते हैं तो अपने डॉग्स को कहां छोड़ कर जाएं, किसके पास छोड़ कर जाएं। ये भी चिंता का विषय है हमारे साथ रहता था। तो उसको भी यहां पर फैसिलिटेट किया जा रहा है। साथ ही साथ उन डॉग्स के लिए भी लेकर आ रहे हैं जो अपने घर से निकल कर घुमाना चाहते थे पार्क में, तो ये एक पार्क है जहां आप डॉग को लेकर आ सकते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *