New Delhi: नेहरू स्टेडियम में बन रहा शादी का पंडाल गिरा, 25 मजदूरों का रेस्क्यू

New Delhi: दक्षिणी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बनाए जा रहे शादी के पंडाल के गिरने से मलबे में दबे कम से कम 25 लोगों को शनिवार को रेस्क्यू किया गया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं पंडाल के नीचे कुछ और लोग तो फंसे नहीं हैं।

उनके मुताबिक अब तक 25 लोगों को रेस्क्यू किया गया है और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस कर्मी, एनडीआरएफ, फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी और एंबुलेंस मौके पर मौजूद हैं।

साउथ डीसीपी अंकित चौहान का कहना है कि “सवा 11 बजे एक पीसीआर कॉल रिसीव हुई थी कि जेएलएन स्टेडियम के गेट नंबर दो पर टेंट गिर गया है और लेबर दबे हुए हैं। जैसे ही पुलिस वहां पर पहुंची तो देखा कि एक बहुत 30 क्रॉस 60 का स्ट्रक्चर शादी के लिए तैयार हो रहा था, उसमें कुछ स्ट्रक्चर गिर गया और लेबर दब चुकी थी, तो आस-पास जो स्पोर्ट्स पर्सन थे, उन्होंने लोकल पुलिस की मदद करते हुए लोगों को रेस्क्यू किया और इमिडिएटली यहां से एम्स, ट्रॉमा और सफदरजंग हॉस्पिटल पहुंचाया यहां से और लेबर्स को शिफ्ट कर दिया गया है, वहां पर लेबर एडमिट हैं, फर्दर ऑपरेशंस ऑन हैं, एनडीआरएफ आ चुकी है, वी आर ट्राइंग टू फाइंड आउट कि कोई और तो दबा नहीं है। लगभग 25 लेबर यहां से रेस्क्यू किए गए हैं, उनमें से अब तक कोई कैजुअलिटी रिपोटेड नहीं है, बाकी उनका स्टेटस लिया जा रहा है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *