New Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई, दिल्ली में सुबह नौ बजे का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने बताया कि पालम में सुबह साढ़े पांच बजे 800 मीटर बिजिबिलिटी रही। एक घंटे बाद सुबह साढ़े छह बजे बिजिबिलिटी और कम होकर केवल 150 मीटर रह गई। इसके आधे घंटे बाद सुबह सात बजे बिजिबिलिटी और घटकर 50 मीटर हो गई।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आनंद विहार, अशोक नगर, बवाना, डीटीयू, मुंडका, द्वारका सेक्टर आठ, नरेला समेत कई जगहों मंगलवार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में रहा।
जीरो से 50 के बीच एक्यूआई को “अच्छा”, 51 से 100 के बीच “संतोषजनक”, 101 से 200 के बीच “मध्यम”, 201 से 300 के बीच “खराब”, 301 से 400 के बीच “बहुत खराब” और 401 से 500 के बीच “गंभीर” कैटेगरी में माना जाता है।