New Delhi: केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्विमिंग पूल कॉम्प्लेक्स में पहली बिम्सटेक एक्वेटिक्स चैंपियनशिप की शुरूआत की। इस मौके पर नेपाल के खेल मंत्री के साथ-साथ बिम्सटेक के दूसरे सदस्य देशों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह में मार्च पास्ट की तरह ही स्विमिंग पूल में स्विम-पास्ट किया। कल्चरल डांस भांगड़ा भी पेश किया गया।
यह चैंपियनशिप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच का नतीजा है। उन्होंने नेपाल में 2018 में हुई चौथी बिम्सटेक समिट के दौरान इस चैंपियनशिप को कराने का प्रस्ताव रखा था। यह चैंपियनशिप एथलीटों के लिए अपना टैलेंट दिखाने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुकाबला करने के लिए प्लेटफॉर्म देता है, इससे बिम्सटेक देशों के बीच सद्भावना और सहयोग को बढ़ावा मिलता है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि “मैं आपका ध्यान एक महत्वपूर्ण लम्हे की ओर खींचना चाहता हूं जो साल 2018 में काठमांडू में आयोजित चौथे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान हुआ था। तब पीएम मोदी ने एक दूरदर्शी घोषणा की, जो हमारे सहयोग का एक नया कोर्स तैयार करेगी। हमारे प्रधानमंत्री ने एक अनूठी और रोमांचक पहल कर बिम्सटेक एक्वेटिक्स चैंपियनशिप की शुरूआत का प्रस्ताव रखा और वह चाहते थे कि ये वॉटर स्पोर्ट्स के इर्द-गिर्द हो और इन देशों के युवा इसमें शामिल हों और मुझे खुशी है कि हम सभी पहली बिम्सटेक एक्वेटिक्स चैंपियनशिप के लिए यहां इकट्ठा हुए हैं। भारत इसकी मेजबानी कर रहा है। आप सभी की मेजबानी करना मेरे लिए गर्व की बात है।”