New Delhi: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मंदिर में स्वच्छता अभियान में हुए शामिल

New Delhi: दिल्ली के मंदिर में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को सफाई अभियान चलाया, पीयूष गोयल ने दिल्ली के खान मार्केट के पास गोपाल मंदिर में फर्श पर पोंछा लगाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान का आह्वान किया था और पार्टी से अलग-अलग अभियान चलाने को कहा था। बीजेपी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने रविवार को मंदिरों में राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भूपेंद्र पटेल, भजन लाल शर्मा और मोहन यादव क्रमशः अयोध्या, गांधीनगर, जयपुर और उज्जैन में स्वच्छता अभियान में शामिल हुए।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा के बालेश्वर में मंदिर में स्वच्छता अभियान में शामिल हुए, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मीनाक्षी लेखी ने अलग-अलग जगहों पर मंदिरों की सफाई की।

पीयूष गोयल ने कहा कि “लेकिन जब हम सभी नागरिक अपने जीवन में ये संकल्प ले ले कि हमने हर तीर्थस्थान की उसकी जो पवित्रता है उसको ध्यान में रखते हुए स्वच्छ रखें तो मैं समझता हूं कि आगे चलकर एक बहुत बड़ा अभियान के रूप में जैसे माननीय प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छ भारत अभियान आज से लगभग 10 साढ़े नौ वर्ष पहले शुरू किया था।

उन्होंने कहा कि जिसका प्रभाव पूरे देश में देखने को मिलता है, जिसके कारण देश में एक स्वच्छता की भावना चाहे वो मानसिक हो चाहे वो मौलिक हो, चाहे वो नैतिक हो हर प्रकार से एक भ्रष्टाचार मुक्त भारत के प्रति जो एक स्वच्छ भारत की भावना भी जुड़ती है वैसी ही हमारी आस्था धर्म के प्रति हमारी आस्था ईश्वर के प्रति हमारा सपना हमारा उल्लास प्रभु श्रीराम जी के जन्मस्थली पर एक भव्य मंदिर के प्रति उस सबको जोड़ते हुए स्वच्छ तीर्थ को हम रखे ये एक बहुत बढ़िया हम सबके लिए उन्होंने संकल्प लिया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *