New Delhi: दिल्ली का तापमान नौ डिग्री तक गिरा, वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’

New Delhi: दिल्ली का न्यूनतम तापमान सोमवार सुबह आठ बजे नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, तापमान में लगातार गिरावट की वजह से दिल्लीवासियों की सुबह कोहरे के साथ शुरू हुई।

वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लगातार ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह आठ बजे अशोक विहार में 350, बवाना में 365, द्वारका सेक्टर-आठ में 380, आईटीओ में 355, मुंडका में 368, और रोहिणी का एक्यूआई 366 दर्ज किया गया।

डीटीयू और लोधी रोड सहित कुछ जगहों का एक्यूआई ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया, निवासियों का कहना है कि “सर्दी में तो है ही सर हर साल का है। आता ही है मौसम चेंज होता रहता है हमारे यहां। बाकी गवर्नमेंट को जिनको सुविधा नहीं है उनका सुविधा उपलब्ध करवाएंगे।”

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *