New Delhi: दिल्ली की वायु गुणवत्ता आज सुबह भी ”बहुत खराब” श्रेणी में बनी रही, मौसम विभाग ने आज को बादल छाए रहने और हल्के से मध्यम कोहरे का पूर्वानुमान जताया था।
इसके साथ ही आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
तो आज सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 361 रहा। निवासियों का कहना है कि “पॉल्यूशन से बहुत दिक्कत होती है। वर्कआउट कम हो जाता है, बाहर निकलना कम हो जाता है, बाहर जाते है तो सांस फूल जाती है, घर में भी नहीं बैठ सकते है पॉल्यूशन इतना ज्यादा चलता है तो ध्यान रखना पड़ता है बहुत ज्यादा।”
बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘‘अच्छा’’, 51 से 100 के बीच ‘‘संतोषजनक’’, 101 से 200 के बीच ‘‘मध्यम’’, 201 से 300 के बीच ‘‘खराब’’, 301 से 400 के बीच ‘‘बहुत खराब’’, 401 से 450 के बीच ‘‘गंभीर’’ और 450 से ऊपर को ‘‘बहुत गंभीर’’ माना जाता है।